संतकबीरनगर, दिसम्बर 27 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जनपद में जिला कृषि अधिकारी डॉ सर्वेश कुमार यादव ने बघौली ब्लॉक क्षेत्र स्थित सात उर्वरक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। इस दौरान डीएपी, एसएसपी, एनपीके सहित पांच नमूनों को सील किया। दुकानों का स्टाक रजिस्टर व अन्य अभिलेखों का मिलान किया। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि एक दुकान का अनियमितता मिलने पर उर्वरक का क्रय विक्रय प्रतिबंधित किया गया। एक दुकान मां वैष्णो खाद भंडार, गनवारिया को अभिलेख दुरुस्त नहीं होने के कारण चेतावनी देते हुए नोटिस जारी किया। एक सप्ताह के अंदर संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर संबंधित दुकानदार का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 23 हजार एमटी यूरिया का वितरण हो चुका है। उन्होंने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया है। ख...