संतकबीरनगर, दिसम्बर 1 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में उर्वरक की दुकानों पर एक साथ अभियान चला कर छापेमारी की गई। सात दुकानों को अनियमितता के चलते नोटिस जारी की गई। निरीक्षण के दौरान तीन दुकानें बंद पाई गईं और तीन दुकानों में स्टाक सही नहीं पाया गया। विकास खंड सेमरियावां में अपर जिला सहकारी अधिकारी ने तीन दुकानों का निरीक्षण किया गया जिसमें तीनों दुकानों में उर्वरक उपलब्ध था। सांथा ब्लॉक में उप कृषि निदेशक ने छह दुकानों का निरीक्षण किया सभी दुकानों पर उर्वरक एवं स्टॉक उपलब्ध मिला। खलीलाबाद ब्लॉक में जिला कृषि अधिकारी ने पांच दुकानों का जायजा लिया, जिसमें चार खुली थीं। चार दुकानों में स्टॉक मिला, नाथनगर में समाज कल्याण अधिकारी ने पांच दुकानें देखी जिसमें से चार में स्टॉक मिला, हैंसर ब्लॉक में सहायक अभियंता लघु सिंचाई ने प...