मिर्जापुर, दिसम्बर 12 -- मिर्जापुर। नगर के पिपराडाड़ स्थित कृषि भवन में ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी/ किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान जुटे कृषकों को फसलों में संतुलित उर्वरकों के प्रयोग एवं अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। कहा गया कि फसल में उर्वरक की संतुलित मात्रा का उपयोग करने से भूमि की मृदा सुरक्षित रहेगी। इस दौरान किसानों को नैनो यूरिया व नैनो डीएपी के उपयोग एवं लाभ की जानकारी संयुक्त कृषि निदेशक अशोक कुमार उपाध्याय ने दी। उन्होंने कहा कि किसान जैविक उर्वरकों का अधिक से अधिक उपयोग करें। इससे लागत जहां कम आएगी। वहीं मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी बेहतर रहेगी। इसके बाद उन्होंने कृषि विभाग के कार्मिकों की बैठक ली। सभी कार्मिकों को नैनो यूरिया ,नैनो डीएपी एवं बायो फर्टिलाइजर ,सागरिका के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही इन उर्वरकों का उप...