औरंगाबाद, अगस्त 29 -- जिले में उर्वरक बिक्री में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत आ रही है। विभिन्न प्रखंड़ों में हंगामा भी हुआ। इस पर अब सख्ती होगी। उर्वरक की बिक्री में गड़बड़ी करने वाल दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक बैठक में डीएम श्रीकांत शास्त्री ने यह निर्देश दिया। बैठक में नवीनगर और मदनपुर प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी समय से नहीं पहुंचे। इसको लेकर डीएम श्रीकांत शास्त्री ने दोनों पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। बैठक में कृषि विभाग की योजनाओं की समीक्षा करने के साथ ही खाद की उपलब्धता, वर्षापात आदि की भी जानकारी ली गई। डीएम ने कहा कि उर्वरक की बिक्री निर्धारित मूल्य से अधिक पर नहीं होनी चाहिए। अधिक मूल्य पर उर्वरक की बिक्री करने की सूचना मिलने पर संबंधित विक्रेता के विरुद्ध कार...