बिजनौर, जून 25 -- बिजनौर। जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने जनपद के कहां की जनपद में निर्धारित लक्ष्य एवं आवश्यकता के अनुसार यूरिया की लगातार आपूर्ति करायी जा रही है और जनपद में सहकारी संस्थाओं और निजी प्रतिष्ठानों के माध्यम से निर्धारित दर पर यूरिया के वितरण करने के कडे निर्देश दिये गये है ।साथ ही सभी विक्रेताओं को स्पष्ट रूप से यह भी निर्देशित किया गया है कि यूरिया अथवा अन्य मुख्य पोषक तत्व के उर्वरकों के साथ कोई अन्य उत्पादो की टैंगिग कदापि न की जाय यदि उर्वरको की बिक्री निर्धारित दर से अधिक दर पर अथवा यूरिया व अन्य उर्वरको के साथ अन्य उत्पादो की टैंगिग करते हुए पाया गया तो कठोर दण्डात्मक विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। अतः समस्त किसान भाइयो से अनुरोध है कि अपनी आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरक का क्रय करते समय आधार कार्ड एवं भू...