बदायूं, जून 2 -- उर्वरक बिक्री के दौरान प्रयोग में लायी जाने वाली पुरानी पीओएस मशीनें बदली जाएंगी। इस संबंध में मुख्यालय से फरमान जारी हो चुका है। मुख्यालय से फरमान जारी होने के बाद जिला कृषि अधिकारी डीके सिंह ने पीओएस मशीनें बदलवाने का काम शुरू कर दिया है। मशीनें संबंधित उर्वरक कंपनियों द्वारा दी जा रही हैं। जिले में करीब 1,500 उर्वरक बिक्री के लाइसेंस जारी हैं। इनमें से करीब 800 उर्वरक बिक्रेता पीओएस मशीन के माध्यम से उर्वरक का वितरण करते हैं। इन उर्वरक विक्रेताओं के लिए पूर्व में पीओएस मशीन दी जा चुकी हैं। पूर्व में दी गयी पीओएस मशीनें पुराने वर्जन की हैं। जिसकी वजह से उर्वरक वितरण के दौरान तमाम दिक्कतें आती हैं। कभी पुरानी पीओएस मशीनों में सर्वर की समस्या आ जाती है तो कभी किसानों के फिंगर नहीं आते हैं। इस स्थिति में किसानों को दिक्कत ...