हरदोई, नवम्बर 1 -- हरदोई। रबी सीजन की बोवाई शुरू हो चुकी है। किसानों ने गेहूं, चना, मसूर व अन्य रबी फसलों की बुवाई के लिए उर्वरक गोदामों व दुकानों पर लाइनें लगानी शुरू कर दी हैं। किसानों को उर्वरक समय से और उचित दर पर उपलब्ध हो इसके लिए जिला कृषि अधिकारी ने अधिकृत दरें जारी कर निर्धारित दरों पर ही उर्वरक बेंचने के निर्देश जारी किए हैं। सभी सहकारिता समितियों, उर्वरक विक्रेताओं व गोदाम प्रभारी को सख्ती के साथ निर्धारित दरों पर ही उर्वरक बेंचने के निर्देश दिए गए हैं। जिला कृषि अधिकारी सतीश पाठक ने बताया जिले में कोई भी विक्रेता निर्धारित दर से अधिक कीमत नहीं वसूल सकेगा। अगर किसी स्थान पर अधिक दर पर बिक्री की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित विक्रेता के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में निगरानी बढ़ाने के ...