हाथरस, अक्टूबर 18 -- उर्वरक की दो दुकानों के लाइसेंस किए निरस्त -(A) सादाबाद में उर्वरक निरीक्षक ने की छापेमारी निखिल देव तिवारी, जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि तहसील सादाबाद में राहुल प्रताप सिंह, उर्वरक निरीक्षक के द्वारा आकस्मिक छापेमारी की गयी। जिसमें उर्वरक के दो नमूना ग्रहित किये गये, स्टॉक दर बोर्ड ना होने के कारण मैं गौतम खाद भण्डार सादाबाद, श्रीधर कृषि सेवा केन्द्र कुरसण्डा के लाइसेंन्स निलम्बित किये गये हैं। उर्वरक के सम्बन्ध में किसान भाइयों की समस्याओं के निस्तारण हेतु जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में कन्ट्रोल रूम के मोबइल नम्बर 8126556290 एवं 9410290381 पर सम्पर्क किया जा सकता है। कृषक भाइयों से अनुरोध है कि उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर उर्वरक खरीद करते समय आधार कार्ड , जमीन की खतौनी की छायाप्रति अवश्य लेकर जाये। सभी ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.