रामपुर, अगस्त 21 -- जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने विभिन्न उर्वरक की दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उर्वरक के दो और कीटनाशी के एक नमूने को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। एक दुकान पर स्टाक बोर्ड अंकित न होने से उसको नोटिस जारी किया। मैसर्स कृषक मिलन यादव ग्राम पुरैनिया कलां, मैसर्स औद्योनिक उत्पादन एवं विपणन सहकारी समिति पुरैनिया कलां, मैसर्स औद्योनिक उत्पादन एवं विपणन सहकारी समिति करीमगंज, गुरु कृपा फर्टिलाइजर पटिया, श्री राम एग्री जंक्शन मिलक पटवाई रोड एवं मैसर्स औद्योनिक उत्पादन एवं विपणन सहकारी समिति नसीराबाद का निरिक्षण किया गया। मैसर्स कृषक मिलन यादव ग्राम पुरैनिया कलां को अपने प्रतिष्ठान पर फर्म का नाम/स्टाक बोर्ड रेट बोर्ड न अंकित करने के क्रम में कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। जिला कृषि अधिकारी ने ब...