सीतापुर, जुलाई 3 -- सीतापुर, संवाददाता। जिला कृषि अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने कहा कि जनपद के किसी प्रकार के उर्वरकों की कोई कमी नहीं है। किसानों को सलाह दी जाती है कि संस्तुति मात्रा की दर से ही उर्वरक क्रय करें, भण्डारण न करें। जिला कृषि अधिकारी द्वारा सरदार बीज पेस्टीसाईड एवं उर्वरक भण्डार बद्रीपुर मीनापुर का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में उर्वरकों का रख-रखाव ठीक ढंग से न होने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। यादव पेस्टीसाईड मुरारपुर, हिम फर्टिलाइजर्स कसरैला, ओम जय शिव खाद भण्डार कसरैला, जायसवाल खाद भण्डार कसरैला का निरीक्षण कर निर्धारित दर उर्वरक विक्रय करने के निर्देष दिये गये। बताया कि जिले मे एचयूआरएल कम्पनी की एक हाफ रैक लग रही है। बताया कि निजी क्षेत्र में उर्वरक निर्धारित दर पर उपलब्ध हो सके, इसके लिए कन्ट्रोल रूम के नम्बर...