हाथरस, जुलाई 18 -- डीएम के निर्देश पर की गई जिले में ताबड़तोड़ छापेमारी किसानों को गुणवत्तायुंक्त उर्वरक निर्धारित दरों पर सुगमतापुर्वक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तहसीलवार उर्वरक निरीक्षकों/अधिकारियों की टीम गठित कर उर्वरक विक्रय दुकानों की छापेमार कार्यवाही करायी गयी। छापेमारी के दौरान छह दुकानों के बंद मिलने पर उनके लाइसेंस निरस्त कर दिये गए। तो वहीं छह दुकानों के संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। जिला कृषि अधिकारी निखिल देव तिवारी ने बताया कि डीएम व शासन के निर्देश पर तहसील हाथरस में उप कृषि निदेशक हंसराज, सादाबाद में जिला कृषि अधिकारी निखिल देव तिवारी एवं तहसील सासनी व सिकन्दराराऊ में अपर जिला कृषि अधिकारी, राहुल प्रताप सिंह के द्वारा 48 उर्वरक दुकानों पर आकस्मिक छापामार कार्रवाई की गई। जहां कार्यवाही कर 11 उर्वरक के नमूने ...