पलामू, सितम्बर 7 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू जिला केसतबरवा प्रखंड क्षेत्र के किसानों को यूरिया खाद के कृत्रिम किल्लत से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है। किसानों ने चार दुकानों पर ऊंची कीमत पर खाद बेचने का आरोप लगाते हुए थाना पुलिस को आवेदन भी दी और दुकानदारों पर कार्रवाई करने का आग्रह भी किया है। किसानों का कहना है कि कई दुकानदार को सरकार ने यूरिया खाद की व्यवस्था कराई है। खाद दुकानदारों ने रात में बुलाकर 600 से ज्यादा कीमत वसूल की है। विभाग की ओर से बताया गया कि 266 के दर से किसान को खाद देना है। इधर थाना के बगल में रंजय प्रसाद तथा पंकज खाद भंडार के पास किसानों ने हंगामा भी किया। किसानों का यह भी आरोप है कि समाचार लिखे जाने तक पांच से छह सौ रुपए के दर से बेचा जा रहा है। अतिवृष्टि...