बरेली, जुलाई 10 -- बुधवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के मंडल उपाध्यक्ष उपदेश सिंह अपने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय में पहुंचे। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा कि किसान इन दिनों खेतों में धान की रोपाई कर रहा है। अच्छी उपज के लिए धान की रोपाई के समय किसान डीएपी और यूरिया का उपयोग करता है। उन्होंने कहा कि उर्वरक की कालाबाजारी की जा रही है। दुकानदार खुले आम किसानों का शोषण कर रहे हैं। जिला कृषि अधिकारी ने तमाम शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं की है। इस मौके पर राम रहीश यादव, देवेंद्र सिंह, हरपाल आदि थे। फोटो

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...