बेगुसराय, दिसम्बर 11 -- चेरियाबरियारपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क़ृषि कार्यालय में गुरुवार को उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई। इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान खाद की कालाबाजारी रोकने और किसानों को समय से निर्धारित मूल्य पर आपूर्ति हो इसके लिए विधायक और बीडीओ ने कई आदेश दिए हैं। इस दौरान विधायक अभिषेक आनंद ने महत्वपूर्ण बिंदुओं से अधिकारी व दुकानदारों को अवगत कराया है। विधायक ने कहा कि जिस समय जिस खाद की जरूरत होती है। वो बाजार से गायब हो जाती है। किसानों को ब्लेक से खरीदारी करनी पड़ती है। इससे किसानों को काफ़ी परेशानी झेलनी पड़ती है। दुकान वाले जरूरत से अधिक सामग्री की आपूर्ति का दबाव देते हैं। विधायक ने कहा कि दुकानदारों की समस्याओं को भी हम दूर करने की कोशिश करेंगे। चाहे वो जिला स्तर की समस्या हो या राज्य स्तर की हो। इस दौरान बी...