सीवान, जुलाई 26 -- सीवान। जिले में उर्वरक की कालाबाजारी रोकने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ संबंधित प्रखंड के बीएओ व कृषि समन्वयक को संबद्ध करते हुए सतत अनुश्रवण व छापेमारी करने का निर्देश दिया। पीएम किसान योजना के तहत अस्वीकृत आवेदनों में 10 प्रतिशत की रैंडम जांच संबंधित प्रखंडों के प्रशिक्षु बीएआओ से कराने का निर्देश दिया। डीएम ने कृषि टास्क फोर्स की अगली बैठक में तथ्यात्मक प्रतिवेदन पीपीटी में शामिल करने का निर्देश दिया। बीज वितरण की समीक्षा के दौरान श्री अन्न को प्रोत्साहित करने के लिए प्राप्त डेमोंस्ट्रेशन लक्ष्य को अविलंब पूर्ण करने व फसल लगने के बाद डीएम को सूचित करने का निर्देश दिया ताकि उसका निरीक्षण क्षेत्र भ्रमण के दौरान किया जा सके। लघु जल संसाधन के कार्यपालक अभियंता को जिला पंचायत राज पदाधिकारी व जिला कृषि पदाधिकारी से...