मिर्जापुर, जून 24 -- मिर्जापुर। खरीफ सीजन में किसानों को उचित दर पर गुणवत्ता युक्त उर्वरक उपलब्ध कराने को लेकर डीएम प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि और सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि अधिकारी क्षेत्र में लगातार भ्रमण करें और ओवररेटिंग या कालाबाजारी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करें। डीएम ने स्पष्ट किया कि एक हेक्टेयर पर अधिकतम 7 बोरी यूरिया और 3 बोरी डीएपी ही पॉस मशीन और खतौनी के आधार पर दी जाए। बैठक में उप कृषि निदेशक विकेश कुमार, डॉ. अवधेश यादव और सहायक आयुक्त अमित पांडेय मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...