सिद्धार्थ, नवम्बर 24 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। किसानों को समय से उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने और कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए कृषि विभाग ने बड़ी तकनीकी पहल की है। अब जिले में उर्वरक बिक्री के दौरान पीओएस मशीनों के जरिए दुकानों की लोकेशन ट्रैकिंग (फेंसिंग सिस्टम) लागू होगी। इससे कोई भी विक्रेता दुकान के बाहर मशीन ले जाकर खाद बेचने की कोशिश नहीं कर सकेगा। यदि कोई दुकानदार लोकेशन निर्धारित सीमा 50-100 मीटर से बाहर जाकर उर्वरक बेचने का प्रयास करेगा तो मशीन ऑटो लॉक हो जाएगी और बिक्री नहीं हो सकेगी। लोकेशन नेटवर्क टूटने या सिस्टम से हटने पर भी मशीन कार्य नहीं करेगी। जिला कृषि अधिकारी मोहम्मद मुजमिल ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार यह तकनीकी व्यवस्था लागू कर दी गई है। अब किसी भी दुकान पर स्टॉक व बिक्री की लोकेशन का तत्काल मिलान संभ...