पूर्णिया, सितम्बर 28 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता।जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को जिला अन्तर्गत कृषकों को ससमय, सुगमतापूर्वक एवं उचित मूल्य पर उर्वरक प्राप्त हो इसको लेकर सभी थोक उर्वरक विक्रेताओं के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन प्रज्ञान सभागार में किया गया। बैठक के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी हरिप्रसाद चौरसिया ने जिला में उपलब्ध उर्वरक की स्थिति से जिला पदाधिकारी को अवगत कराते हुए बताया कि वर्तमान में पूर्णिया जिला अन्तर्गत यूरिया 9719.393 एमटी, डीएपी 14671.557 एमटी, एनपीके 7990.291 एमटी, एमओपी 24284.438 एमटी तथा एसएसपी 7155.851 एमटी उपलब्ध है। थोक उर्वरक विक्रेताओं के पास यूरिया 696.69 एमटी, डीएपी 5329.5 एमटी, एमओपी 3985.34 एमटी, एनपीके 11649.0 एमटी तथा एसएसपी 2939.5 एमटी उपलब्ध है। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताय...