भागलपुर, अगस्त 12 -- सन्हौला प्रखंड कृषि कार्यालय में सोमवार को उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर सुमन ने की। सहायक निर्देशक सह प्रशिक्षु कुमार शुभम की उपस्थिति में उर्वरक की कालाबाजारी रोकने के लिए गहन विचार-विमर्श किया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उर्वरक की कालाबाजारी को हर हाल में रोका जाएगा और किसानों को निर्धारित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराया जाएगा। पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और कहीं कोई कमी नहीं है। सभी कृषक समन्वयकों को निर्देश दिया गया कि वे प्रतिदिन दो दुकानों की जांच करें और जांच प्रतिवेदन प्रतिदिन जिला कार्यालय को भेजें ताकि कालाबाजारी रोकी जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...