मधेपुरा, जुलाई 20 -- गम्हरिया। प्रखंड कार्यलय स्थित ई-किसान भवन परिसर में उर्वरक निगरानी समिति की शनिवार को हुई बैठक में विक्रेताओं को उचित दाम पर किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी पवन कुमार ने कहा कि किसानों को फसलों के लिए खाद की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी।पखंड प्रमुख व जनसुराज नेता शशी कुमार, राजद नेता व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि डॉ. रविशंकर उर्फ पिन्टु यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष प्रभु नारायण मेहता ने कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाने और समय पर बैठक करने की मांग की। बैठक में उर्वरक विक्रेता शशि कुमार, अनिल भगत, रघुनंदन भगत, रितेश, सुजीत कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...