पटना, जुलाई 22 -- उर्वरक की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ एफआईआर होगी। उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को अधिकारियों को ये निर्देश दिए। उन्होंने जिला एवं प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की नियमित बैठक आयोजित करने और प्रखंडवार उर्वरकों का उपआवंटन संबंधित क्षेत्र की आवश्यकता के अनुसार करने को कहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी उर्वरक दुकानों पर पीओएस मशीन में प्रदर्शित उर्वरक स्टॉक और भौतिक रूप से उपलब्ध उर्वरकों की मात्रा का सत्यापन किया जाए। अगर कहीं भी अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित प्रतिष्ठान के विरुद्ध नियम के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाए। यूरिया और डीएपी के साथ किसी भी अन्य उत्पाद की जबरन टैगिंग न की जाए। उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री ने कहा कि उर्वरक संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत करने के लिए 061...