हमीरपुर, दिसम्बर 17 -- हमीरपुर, संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को राज्यमंत्री, जलशक्ति विभाग एवं प्रभारी मंत्री रामकेश निषाद की अध्यक्षता जनपद के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था तथा जन सामान्य की समस्याओं के मद्देनजर अधिकारियों के साथ बैठक की। समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने जनपद में उर्वरक की कालाबाजारी, सीएम डैशबोर्ड पर विभागों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति, विद्युत आपूर्ति, सड़कों की गड्डामुक्ति, स्वास्थ्य व्यवस्था, पेयजलापूर्ति, कानून व्यवस्था, अन्ना जानवरों की समस्या, गोशालाओं की स्थिति आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। प्रभारी मंत्री ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के सभी उर्वरक वितरण केंद्रों पर खाद वितरण के दौरान लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। जहां से भी कालाबाजारी की शिकायत मिली है, उन पर एफआईआर दर्ज कराकर...