मधुबनी, मई 24 -- खजौली, निज प्रतिनिधि। ई- किसान भवन खजौली के सभागार में शुक्रवार को जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष सह- प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा ने की। जिसमें उर्वरक की आवश्यकता, उर्वरक की उपलब्धता, वितरण की व्यवस्था, उर्वरक की कालाबाजारी एवं जमाखोरी पर रोकथाम सहित अन्यान्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। किसानों को खरीफ मौसम में लक्ष्य के हिसाब से उर्वरक उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सर्वसम्मति से प्रखंड कृषि पदाधिकारी राशबिहारी ने समिति के अध्यक्ष-सह-प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा को मांग पत्र भेजने के लिए अनुरोध किया। बीडीओ रूपेश कुमार ने उर्वरक विक्रेताओं को कहा कि किसानों को हरहाल में सरकारी दर पर उर्वरक उपलब्ध हो,कालाबाजारी करने वाले उर्वरक विक...