कटिहार, दिसम्बर 7 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार में रबी मौसम की खेती को लेकर प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है। किसानों को समय पर खाद, सिंचाई और तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शनिवार को जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की अहम बैठक समाहरणालय स्थित एनआईसी सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने की, जबकि उप विकास आयुक्त अमित कुमार बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे। कृषि से जुड़े सभी विभागों की कार्य-प्रगति की गहन समीक्षा करते हुए डीएम ने स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया कि तय लक्ष्यों के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित की जाए। उर्वरक की बढ़ती मांग को गंभीरता से लिया बैठक में रबी फसलों की बुआई शुरू हो जाने के मद्देनजर उर्वरक की बढ़ती मांग को गंभीरता से लिया गया। डीएम ने स्पष्ट कहा कि ...