पाकुड़, सितम्बर 2 -- महेशपुर। कृषि विज्ञान केंद्र में आगामी 12 सितंबर से 15 दिन का उर्वरक एवं पोषक तत्व प्रबंधन का प्रशिक्षण किया जाना निर्धारित किया गया है। इच्छुक व्यक्ति प्रशिक्षण उपरांत जिला कृषि कार्यालय से संपर्क कर खाद का अनुज्ञप्ति या लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। उक्त प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु 15 हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट कृषि विज्ञान केंद्र पाकुड़ के नाम से कृषि विज्ञान केंद्र महेशपुर में जमा करना होगा। साथ में आवेदक अपना आधार कार्ड, मैट्रिक का मूल प्रमाण पत्र जमा करेंगे। डिमांड ड्राफ्ट एवं आवश्यक कागजात के साथ आवेदन 12 सितंबर 2025 से पहले कृषि विज्ञान केंद्र मे जमा करेंगे। विशेष जानकारी के लिए कृषि विज्ञान केंद्र के राहुल कुमार के मोबाइल नंबर 9631063156 पर संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...