लखनऊ, जुलाई 23 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने नई दिल्ली में केंद्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्री जेपी नड्डा से मिलकर यूपी के किसानों के लिए समय पर और पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराने की मांग की है। श्री शाही ने केंद्रीय मंत्री को खरीफ और आगामी रबी फसलों के लिए प्रदेश की उर्वरक आवश्यकताओं से अवगत कराया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सही समय पर उर्वरक की आपूर्ति किसानों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है ताकि कृषि उत्पादन प्रभावित न हो। केंद्रीय मंत्री श्री नड्डा ने श्री शाही को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश की उर्वरक संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...