गोपालगंज, सितम्बर 25 -- कुचायकोट। कृषि विज्ञान केंद्र सिपाया में उर्वरक अनुज्ञप्ति के लिए समेकित पोषक प्रबंधन विषय पर आयोजित 15 दिवसीय आवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार को समापन हुआ। समापन समारोह में डॉ. अनुपमा कुमारी, वरीय वैज्ञानिक एवं सह अध्यक्ष, कृषि विज्ञान केंद्र सिपाया ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में केंद्र के कोर्स संचालक डॉ. नवीन कुमार, गृह विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. अनिता गौतम, पौधा संरक्षण विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक राणा, मैनेजर रविकांत कुमार, सहायक पंकज राय, नीलेश कुमार, मनीष कुमा, पप्पू कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...