गिरडीह, जनवरी 21 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद कृषि विज्ञान केंद्र में बुधवार से उर्वरक अनुज्ञप्तिधारकों का 15 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया है। इसके पूर्व जिला कृषि पदाधिकारी आशुतोष तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। प्रशिक्षण में विभिन्न प्रखंडों से 40 प्रशिक्षित प्रतिभागियों ने भाग लिया है। प्रशिक्षण में प्रशिक्षुओं को खाद एवं उर्वरक के प्रायोगिक एवं सैद्धांतिक विधि की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा अन्य जिलों के कृषि विशेज्ञों द्वारा प्रशिक्षुओं को कृषि से संबंधित विशेष जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। प्रशिक्षण के अंतिम दिन केंद्र सरकार द्वारा प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा। प्रमाण पत्र के आधार पर जिला कृषि पदाधिकारी खाद विक्रेताओं को अनुज्ञप्ति प्रदान करेंगे। प्रशिक्षण के पहले दिन अनुज...