जमशेदपुर, सितम्बर 19 -- जमशेदपुर। इफको जमशेदपुर की ओर से रुगड़ीडीह, छोटागोविंदपुर में सब्जी की फसलों में नैनो उर्वरक के उपयोग विषयक प्रशिक्षण सह किसान सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड के राज्य विपणन प्रबंधक डॉ. शशिभूषण समदर्शी थे। साथ ही इफको के कनिष्ठ प्रक्षेत्र प्रतिनिधि सुशील कुमार, बहरागोड़ा के थोक खाद विक्रेता भावातोश दे, स्थानीय खाद विक्रेता हीरालाल कुशवाहा, रोहित कुशवाहा और जादूगोड़ा के सुरेश वर्मा समेत 110 किसान एवं खाद विक्रेता उपस्थित रहे। सभा को संबोधित करते हुए डॉ. समदर्शी ने कहा कि पारंपरिक रासायनिक उर्वरकों का अत्यधिक उपयोग मिट्टी को अम्लीय बनाकर उपज क्षमता को नुकसान पहुंचा रहा है। यूरिया की उपयोग दक्षता मात्र 30-35% और डीएपी की 15-20% होती है, जबकि नैनो यूरिया और नैनो डीएपी की दक्षता 85-90% तक है। ये ...