हापुड़, अगस्त 11 -- जनपद में उर्वरकों की बिक्री करने वालों पर जीएसटी इंटेलिजेंस की नजर है। शासन की बैठक में भी इस मामले पर संज्ञान लिया गया है। दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी से उर्वरक सब्सिडी घोटाले की जांच एक जीएसटी अधिकारी कर रहे हैं। वहीं एक महीने में एक ही किसान को 39 बैग से अधिक यूरिया देने वाले दुकानदारों को भी चिंहित किया जाएगा। बता दें पिछले दिनों कृषि विभाग की टीम ने छापा मार कार्रवाई करके गढ़ रोड स्थित दुर्गा ट्रेडिंग कंपली में उर्वरक सब्सिडी घोटला पकड़ा था। किसानों को खेती में प्रयोग करने के लिए अनुदान पर यूरिया मिलता है। नीम कोटिड यूरिया पर करीब 2400 रुपये तक का अनुदान सरकार देती है, लेकिन इसे फैक्टरियों में खपाया जा रहा है। शासन ने एक ऑनलाइन मिटिंग की थी। जिसमें कृषि विभाग समेत कई विभागों के अधिकारी भी जुड़े थे। इसमें उर्वरकों की बिक...