आगरा, जुलाई 17 -- प्रशासनिक व कृषि अधिकारियों की टीम के द्वारा तीनों तहसीलों में उर्वरक विक्रेताओं के यहां गई छापामार कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। टीम ने 58 दुकानों के निरीक्षण के बाद उर्वरकों के 13 सैंपल भरकर जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेजे हैं। उर्वरक विक्रेताओं के यहां छापे सूचना मिलने पर 32 उर्वरक विक्रेता अपने प्रतिष्ठान बंद करके भाग निकले। जिला कृषि अधिकारी ने प्रतिष्ठान बंद करके भागे उर्वरक विक्रेताओं के लिए लाइसेंस निलंबित कर नोटिस जारी किए हैं। बुधवार को उप निदेशक कृषि महेंद्र सिंह व एसडीएम संजीव कुमार की संयुक्त टीम ने कासगंज तहसील क्षेत्र में स्थित उर्वरकों की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। एसडीएम पटियाली प्रदीप विमल व जिला कृषि अधिकारी डा. अवधेश मिश्र की टीम ने पटियाली क्षेत्र और सहावर की एसडीएम अंजली गंगावर व अपर जिला कृषि...