बिजनौर, जुलाई 16 -- डीएम जसजीत कौर के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया और एआर कोऑपरेटिव राजवीर सिंह की टीम ने संयुक्त रूप से जनपद में 8 बफर गोदाम, विनिर्माता इकाई, बीज, उर्वरक, कीटनाशक के प्रतिष्ठानों पर आकस्मिक छापामारी की। छापामारी के दौरान 1 नमूना लिया गया। निरीक्षण के दौरान दुकान बंद कर भाग जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। मंगलवार को जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने बताया कि मै. बालाजी ट्रैडर्स, मण्डावर, बिजनौर, मै. न्यू अतुल फर्टीलाईजस, मण्डावर, मै. विपिन खाद स्टोर, मण्डावर, मै. भारत ट्रैडर्स, मण्डावर, मै. बी-पैक्स, मण्डावर, म.हिन्दुस्तान एग्रो, मण्डावर, मै. कृषि केन्द्र (एग्रीजक्शन) वन स्टाप शाप, मण्डावली सैदू, मै. पीसीएफ बफर गोदाम पर छापामारी की गई। गया। छापमारी के समय मै. बालाजी टैडर्स, मण्डावर, बिजनौर ...