मुजफ्फरपुर, जून 18 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि उर्वरकों की कालाबाजारी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों की टीम गठित कर विशेष जांच अभियान चलाने और दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया। डीएम सेन मंगलवार को जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता कलक्ट्रेट में कर रहे थे। उन्होंने सभी प्रखंडों में समानुपातिक रूप से उर्वरकों का वितरण करने का निर्देश दिया। जिला कृषि पदाधिकारी को अधिक से अधिक उर्वरकों का नमूना लेकर जांच करने तथा घटिया उर्वरक बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिले में उर्वरक का पर्याप्त भंडार है। किसानों की जरूरत के अनुसार उर्वरक उचित मूल्य पर उपलब्ध करना सुनिश्चित करें। उर्वरक स्थल एवं दु...