अलीगढ़, जून 26 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। खरीफ की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन व कृषि विभाग सतर्क हो गया है। किसानों की सुविधा और पारदर्शिता से उर्वरकों की उपलब्धता, वितरण के साथ विक्रय व्यवस्था को लेकर कृषि विभाग ने कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि जिले में फॉस्फेटिक एवं पोटाशिक उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। किसानों से अपील की गई है कि वे कृषि विभाग द्वारा निर्धारित फसलवार सिफारिशों के अनुसार ही उर्वरकों का प्रयोग करें। जनपद के विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि वह स्टॉक रजिस्टर, बिक्री रजिस्टर, स्टॉक बोर्ड और रेट बोर्ड पूर्ण हों। पीओएस मशीन के माध्यम से ही आधार कार्ड व जोतवही के आधार पर उर्वरक विक्रय किया जाए। प्रत्येक विक्रय पर पीओएस पर्ची किसान को जरूर दी जाए। किसानों पर क...