गुमला, सितम्बर 11 -- गुमला प्रतिनिधि। गुमला थाना की पुलिस ने मंगलवार देर रात सदर थाना क्षेत्र के उर्मी बाईपास के समीप छापामारी कर अवैध पशु परिवहन का भंडाफोड़ किया। मौके से पांच भैंसों से लदा पिकअप वाहन जब्त किया गया और कोटाम निवासी इलियास अंसारी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया। एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने रात 11.35 बजे उर्मी बाईपास के पास वाहन चेकिंग शुरू की। इसी दौरान एक पिकअप तेज रफ्तार में आता दिखा। रुकने का इशारा करने पर चालक भागने लगा,लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम इलियास अंसारी , निवासी कोटाम बताया।पिकअप की तलाशी लेने पर उसमें पांच भैंस पाए गए। जब उससे कागजात मांगे गए तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। सख्ती से पूछने पर उसने कबूल किया कि वह पशुओ...