मोतिहारी, अगस्त 3 -- तुरकौलिया,निसं। उर्मिला हत्याकांड में पुलिस ने जयसिंहपुर दक्षिणी पंचायत के बहुरुपिया में छापेमारी की। जहां से एक हत्यारोपी को पुलिस ने पकड़ा है। पकड़ा गया आरोपी बहुरुपिया के भगवान राम का पुत्र कुंदन कुमार है। मालूम हो कि 13 जुलाई को जगदीश राम की पत्नी उर्मिला देवी की मौत मारपीट में हो गई थी। मारपीट की घटना में जगदीश राम, पुत्र और बहू भी जख्मी हुए थे। जिनमें से पिता और पुत्र को सदर अस्पताल रेफर किया गया था। मामले में मृतका के जख्मी पति जगदीश राम ने आवेदन देकर 22 लोगों पर एफआईआर दर्ज करायी थी। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अन्य फरार आरोपियों के लिए छापेमारी जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...