हरिद्वार, नवम्बर 24 -- पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाने वाली उर्मिला सनावर के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। उर्मिला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर नए ऑडियो और वीडियो जारी कर राठौर पर चार साल तक शोषण करने और सार्वजनिक रूप से दूसरे विवाह को स्वीकार करने के बाद पलट जाने का आरोप लगाया है। उर्मिला की ओर से जारी किए गए कथित ऑडियो में दावा है कि पूर्व विधायक एक महिला से बातचीत में यूपी पुलिस पर दबाव बनाने जैसी बातें कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...