कुशीनगर, जनवरी 30 -- कुशीनगर। उत्तर प्रदेश सरकार की वित्त पोषित योजना के तहत वर्ष 2025-26 में गन्ने के साथ दलहनी फसलों की अन्तःफसली खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषकों को उर्द व मूंग के निःशुल्क बीज मिनी किट दिये जायेंगे। उप कृषि निदेशक अतींद्र सिंह ने बताया कि कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत किसान प्रति एकड़ 8 किलोग्राम व प्रति हेक्टेयर 20 किलोग्राम बीज मिनीकिट की बुकिंग कर सकते हैं। चयनित लाभार्थियों को पीओएस मशीन के माध्यम से निःशुल्क बीज उपलब्ध कराये जायेंगे। बीज मिनीकिट की बुकिंग 31 जनवरी तक कृषि विभाग के पोर्टल agridarshan.up.gov.in पर की जा सकती है। विभाग ने जिले के अधिक से अधिक कृषकों से समय से पंजीकरण कर योजना का लाभ उठाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...