चतरा, दिसम्बर 14 -- चतरा संवाददाता डीसी कीर्तिश्री जी ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में निर्णय लिया है कि शिक्षा की गुणवत्ता प्रणाली को और सशक्त बनाने हेतुू वर्ग एक से तीन तक के विद्यार्थियों का भी रेल परीक्षा हर माह के दूसरे शुक्रवार को अनिवार्य रूप से लिया जाय। ऐसे में उर्दु स्कूलों के लिये भारी परेशानी बन गयी है। क्योंकि उर्दु स्कूलों में शुक्रवार को अवकाश रहता है। इस मामले में झारखंड राज्य उर्दु शिक्षक संघ के चतरा जिला अध्यक्ष मो0 नसीम उद्दीन ने जिले के डीसी को आवेदन देकर जिला रेल परीक्षा शुक्रवार के स्थान पर किसी अन्य दिन आयोजित करने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि जिला रेल परीक्षा आयोजित करने का निर्णय सराहनीय है, परंतु आप को औगत कराना चाहेंगे कि उर्दू विद्यालयों में रविवार के स्थान पर शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश होती है। अन...