बिहारशरीफ, अगस्त 4 -- उर्दू स्कूलों में गैर-उर्दू भाषी प्रधान शिक्षकों की हुई तैनाती, हो रही फजीहत बज़्म इत्तेहाद नालंदा के सदस्यों ने कहा-उर्दू भाषियों के साथ हो रही नाइंसाफी बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। जिले के उर्दू स्कूलों में गैर-उर्दू भाषी प्रधान शिक्षकों की तैनाती का मामला तूल पकड़ने लगा है। ऐसा होने से उर्दू में अभिभावकों द्वारा की जा रही शिकायतों के समाधान की बात तो दूर, उनके शिकायत पत्रों को वे पढ़ भी नहीं पा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर, वे उर्दू छात्रों की पढ़ाई की गुणवत्ता की निगरानी करने में भी असफल साबित हो रहे हैं। जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार उर्दू प्राथमिक विद्यालय इमादपुर, छज्जू मोहल्ला, छज्जू खरी कुआं, उर्दू कन्या प्राथमिक विद्यालय सकुनत खुर्द, उर्दू प्राथमिक विद्यालय शकुननत खुर्द, उर्दू प्राथमिक विद्यालय महुआ टोला, उर्द...