सहारनपुर, नवम्बर 18 -- उर्दू दिवस के उपलक्ष्य में नजर फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में शायर शमीम किरतपुरी और तनवीर अजमल को सम्मानित किया गया। मोहल्ला खानकाह में आयोजित कार्यक्रम में दारुल उलूम के उस्ताद मौलाना शाहआलम गोरखपुरी ने कहा कि उर्दू मोहब्बत की जुबान है, उर्दू लिखने, पढ़ने और बोलने वाले लोगों की अपनी अलग पहचान होती है। लेखक एवं समीक्षक सैयद वजाहत शाह ने कहा कि अच्छा शायर वही होता है जो समय-समय पर समाज के अलग अलग रंगों, खूबियों को सबके सामने लाए। शायरी में प्रेरणा हो यह कार्य शमीम किरतपुरी और तनवीर अजमल बड़े सलीके से कर रहे हैं। फाउंडेशन के चेयरमैन नजम उस्मानी ने दोनों शायरों की उर्दू सेवाओं की प्रशंसा की। इस दौरान ताहिर हसन शिबली, अंसार मसूदी, कमर उस्मानी, जर्रार बेग, नौशाद साबरी, राशिद बदर, फिरोज खान, नबील उस्मानी, आज...