भागलपुर, जून 13 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अंजुमन बाग व बहार संस्था के सदस्यों ने असानंदपुर में गुरुवार को उर्दू साहित्यकार अख्तर हुसैन रायपुरी की जयंती मनाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अबुल कलाम आजाद ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के महासचिव परवेज ने कहा कि अख्तर हुसैन रायपुरी उर्दू की तरक्की पसंद तहरीक के एक बेहतरीन नक्काद थे। मौके पर सहीम उद्दीन, मासूमा परवीन, फलक नाज, शाहरूख, उरूज फातिमा, दरख्शां जहां, कहकंशा बेगम, रोजी उमेर आदि उपस्थिति रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...