जमशेदपुर, जुलाई 28 -- झारखंड में उर्दू शिक्षकों की बहाली के निर्णय पर टेल्को स्थित उर्दू स्कूलों के प्रबंधन और शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का आभार जताते हुए उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंध समिति की पैरेंट बॉडी टेल्को वेलफेयर सोसाइटी के सचिव रियाजुद्दीन खान, टेल्को उर्दू उच्च विद्यालय के सचिव इनामुल हक, विद्यालय की प्राचार्य शगुफ्ता नाज, टेल्को उर्दू मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद तैयब अंसारी और शिक्षक अरुण सिंह, मोहम्मद कलाम, कश्मीरा रज्जी, मोहम्मद बदरूद दूजा, इफ़त नाज, इशरत परवीन, साबेरीन परवीन, शबाना परवीन और नजराना हंसी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि राज्य सरकार का यह निर्णय न केवल उर्दू शिक्षकों के लिए बल्कि उर्दू शिक्षा के भविष्य के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...