रांची, मई 7 -- रांची। आरयू के उर्दू विभाग में उर्दू थीसिस पर एक नजर पुस्तक का विमोचन बुधवार को हुआ। पुस्तक की लेखिका विभाग की पूर्ववर्ती छात्रा डॉ आरजू आर हैं। मौके पर मानविकी संकायाध्यक्ष प्रोफेसर अर्चना दुबे, उर्दू पत्रिका पेशरफ्त के संपादक डॉ हसन रजा, विभागाध्यक्ष डॉ रिजवान अली, पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ जमशेद कमर एवं डॉ अरशद असलम आदि ने विचार रखे। दुबे ने कहा, झारखंड की उर्दू थीसिस को संकलन कर प्रकाशित कराने का यह काम बिलकुल नया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...