औरंगाबाद, मई 10 -- गोह प्रखंड के राजकीय उर्दू मिडिल स्कूल जैतिया में शनिवार को बाल संसद का गठन हुआ। पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया के तहत हुए इस चुनाव में प्रियांशु राज को प्रधानमंत्री और सुजीत कुमार को शिक्षा मंत्री चुना गया। अन्य पदों पर उप-प्रधानमंत्री गुफराना आफिन, उप-शिक्षा मंत्री साबरीन खातून, पर्यावरण मंत्री धर्मजीत कुमार, उप-पर्यावरण मंत्री पिंकी कुमारी, खेल मंत्री आदित्य कुमार, उप-खेल मंत्री इशरत प्रवीण, पुस्तकालय मंत्री रोहित कुमार, उप-पुस्तकालय मंत्री लाडली खातून, जल एवं स्वच्छता मंत्री मोनू कुमार, उप-जल एवं स्वच्छता मंत्री संगीता कुमारी, आपदा प्रबंधन मंत्री दीपक राज कुमार और उप-आपदा प्रबंधन मंत्री बबिता कुमारी निर्वाचित हुए। चुनाव प्रक्रिया का संचालन प्रभारी रवींद्र पासवान, फरहत बानो, जसीम अहमद, बसंती कुमारी, मोअज्जमा खातून और गु...