जहानाबाद, जुलाई 3 -- रतनी, निज संवाददाता उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय कंसुआ में असामाजिक तत्व के लोगों ने विद्यालय के कई सामान को क्षतिग्रस्त कर कर दिया। इस सिलसिले में प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ने थाने में आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में सूचक ने उल्लेख किया है कि बुधवार को विद्यालय में छुट्टी होने के बाद विद्यालय बंद कर सभी शिक्षक लोग अपने-अपने घर चले गए गुरुवार की सुबह जब विद्यालय आए तो देखा कि मेन गेट का ताला लगा हुआ है और चारदीवारी फांद कर असामाजिक तत्व के लोगों ने नल जल की टोटी, शौचालय का दरवाजा, सीट व वायरिंग को पूरी तरह से नोच कर बर्बाद कर दिया है। वहीं एक कमरे का ताला भी तोड़ा है लेकिन उस कमरे से कोई सामान गायब नहीं है। उन्होंने बताया कि रात्रि में असामाजिक तत्व के लोगों ने इस तरह के कारनामे का अंजाम दिया है। उन्होंने यह भ...