भागलपुर, अप्रैल 17 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उर्दू बाजार चौक स्थित महावीर मंदिर के नवनिर्माण कार्य की शुरुआत बुधवार को भूमि पूजन के साथ हुई। मंदिर समिति के अध्यक्ष मतवाला यादव ने वैदिक विधि-विधान के साथ भूमि पूजन कर आधारशिला रखी। समिति के सचिव राजकुमार यादव ने बताया कि यह मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराने वट वृक्ष के नीचे स्थित है। निर्माण कार्य के दौरान वृक्ष एवं पुराने कुएं को संरक्षित रखते हुए गुम्मद नुमा मंदिर का निर्माण किया जाएगा। मौके पर अमृता राज, घनश्याम गुप्ता, गिरीश भगत, गुरुचरण यादव, अखिलेश्वर झा, दिनेश पासवान, पंकज मंडल, रवि यादव, मनीष यादव, सुरेश यादव, गौतम यादव सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...