भागलपुर, मई 16 -- वरीय संवाददाता। तातारपुर थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार में लॉज में रहकर पढ़ाई करने वाले 11वीं के छात्र ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। नाबालिग छात्र बांका जिले के रजौन का रहने वाला था। घटना गुरुवार शाम की है। सूचना मिलने पर तातारपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। छात्र के कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है जिसमें इस कदम के लिए किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। उसने लिखा है कि किसी का उसपर कोई दबाव नहीं था। अपने परिजनों को लिखा कि उनका साथ यहीं तक था। मृतक के पिता भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि 15 दिन पहले ही उनका बेटा लॉज में रहने आया था। मृतक का बड़ा भाई भी परबत्ती में ही रहता है। उसने बताया कि छोटे भाई की तबीयत खराब होने की सूचना पर वह पहुंचा। खिड़की से देखा कि वह फंदे से लट...