भागलपुर, जून 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 में उर्दू बाजार स्थित राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी का डीप बोरिंग फेल हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बोरिंग चालू करने पर पानी नहीं निकल रहा है, जिससे इलाके में जलापूर्ति बाधित हो गयी है। इस वजह से सैकड़ों परिवारों को जलसंकट का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले को लेकर पार्षद संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार पासवान ने मेयर डॉ. बसुंधरा लाल को पत्र लिखकर स्थिति से अवगत कराया है। उन्होंने डीप बोरिंग को अविलंब दुरुस्त कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि यह बोरिंग क्षेत्र में जलापूर्ति का एकमात्र स्रोत है। इसके खराब होने से लोगों को पीने का पानी जुटाना भी मुश्किल हो गया है। सैकड़ों परिवार जलसंकट के कारण त्राहिमाम कर रहे हैं। वहीं, वार्ड के लोगों ने नगर निगम से जल्द पहल करने ...