भागलपुर, जून 17 -- भागलपुर। शहर के प्रति नगर निगम की उदासीनता स्पष्ट तौर पर देखी जा रही है। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 उर्दू बाजार में नाला उड़ाही और कचरे के उठाव को लेकर अव्यवस्था देखने को मिली। एक तरफ जहां इलाके में चल रहे नाला उड़ाही के बाद नाले से निकाले गये गाद को सड़क पर ही जमा कर दिया गया तो दूसरी तरफ बची कसर सड़क किनारे पड़े कचरे के ढेर ने पूरी कर दी। मंगलवार सुबह 12 बजे तक इलाके से कचरे का उठाव नहीं होने की वजह से इलाके के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं एक तरफ नाले से निकाला गया गाद तो दूसरी तरफ कचरे के ढेर से इलाके की सड़क संकरी हो गयी। जिसकी वजह से इलाके में जाम की स्थिति भी बनी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...